Sunday, February 7, 2016

Planets and their charity ग्रह और उनके दान

कुंडली में कमजोर ग्रह सम्बंधित दान करना और पूजा करनी चाइये और मजबूत ग्रह सम्बंधित ग्रह की पूजा करना बेहतर है उसका दान नहीं करना चाइये तो हमलोग बात करेंगे सारे ग्रह और उनसे सम्बंधित दान की. कुछ खास ध्यान देने योग्य बाते नीचे बता रहा हु कृपया दान देते समय उसे ध्यान रखे :

  • ग्रह सम्बंधित दान उस ग्रह के प्रभाव वाले दिन ही दे
  • ग्रह सम्बंधित दान सुबह के वक़्त दे तो सर्वश्रेष्ठ है
  • उचित पात्र के हाथ में दान अति महत्वपूर्ण है, जैसे की शुक्र के लिए छोटी कन्या को खीर या सफ़ेद कपडे दान में देने चाइये लेकिन लोग अपने ही घर या रिश्तेदार की कन्या को दान दे देते है,शायद उन कपड़ो की उनको ज़रूरत हो, इसलीए गरीब उचित पात्र को ही कोई भी दान करे
  • दान देते समय उस ग्रह का बीज मंत्र पढ़े.
  • दान देते हुए आपका चेहरा पूर्व की तरफ हो तो बेहतर है
  • राहु काल में दान देने से बचे

ग्रह और उनसे सम्बन्धित दान सामग्री 

सूर्य ग्रह का दान: माणिक्य, लाल वस्त्र, लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़, केसर अथवा तांबा.
आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए
दिन: रविवार

चंद्र ग्रह का दान: खीर, चावल, श्वेत वस्त्र, श्वेत पुष्प, घी से भरा पात्र, चांदी, मिश्री, दूध, दही.
शिव स्त्रोत्र का पाठ करे
दिन: सोमवार

मंगल ग्रह का दान: मूंगा, गेहूं, मसूर, लाल वस्त्र, कनेर पुष्प, गुड़, तांबा, लाल चंदन, केसर.
सुन्दरकाण्ड का पाठ करे
दिन: मंगलवार

बुध ग्रह का दान: हरे मूंग, हरा वस्त्र, हरा फल, पन्ना, केसर, कस्तूरी, कपूर, घी, मिश्री, धार्मिक पुस्तकें.
दिन: बुधवार
गाय को हरा चारा बुधवार के दिन खिलाया जाये, माँ दुर्गे और विष्णु जी की पूजा करे.

गुरू ग्रह का दान: घी, शहद, हल्दीपीले वस्त्र, शास्त्र पुस्तक, पुखराज, लवण, कन्याओं को भोजन.
विष्णु स्त्रोत्र का पाठ करे
दिन: गुरूवार

शुक्र ग्रह का दान: सफेद वस्त्र, श्वेत स्फटिक, चावल, सुगंधित वस्तु, कपूर, अथवा पुष्प, घी- शक्कर- मिश्री-दही.
दिन: शुक्रवार
इत्र का प्रयोग करे, ब्राम्हणों की कन्याओ को भोजन कराए और यथासंभव दक्षिणा दे, सौन्दर्य प्रसाधन तथा श्रंगार की चीजो का दान शुक्रवार को करे | वैभव लक्ष्मी का व्रत करे

शनि ग्रह का दान: तिल, सभी तेल, लोहा धातु, छतरी, काली गाय, काला कपड़ा, नीलम, जूता,कंबल.
शनि स्त्रोत्र का पाठ करे
दिन: शनिवार

राहु ग्रह का दान: गेहूं, उड़द, काला घोड़ा, खडग़, कंबल, तिल, लौह, सप्त धान्य, अभ्रक.
शिव अमोघ कवच का पाठ करे,  खोटा सिक्का नदी में प्रवाहित करे | बीज मंत्र का राहू की महादशा , अन्तर्दशा में जाप करे |
दिन: बुधवार/शनिवार


केतु ग्रह का दान: तिल, कंबल, काला वस्त्र तथा पुष्प, सभी तेल, उड़द, काली मिर्च, सप्तधान्य.
गणेश जी का पूजन पाठ करे, जानवरों को भोजन कराए और चीटियों और चिडियों को दान करे

दिन: मंगलवार/ गुरूवार 


Check Consultation page and send mail for your Vedic Astrology Detailed Birth Chart for just 1100 INR & 50 $ for NRI.


For contact or consult me:
astrobhatt10@gmail.com

Regard’s,

Bhatt Prateek 

No comments:

Post a Comment