Saturday, January 7, 2017

Akhilesh Yadav Horoscope in Astrology

टीपू कैसे सुलतान बना गया, इनसाइड स्टोरी  देखिये सितारे क्या कहते है

सपा के इस दंगल में कितनी भी सर फुटौवल हुई हो लेकिन एक बात मान लीजिये टीपू सुलतान बन गया २०१६ जुलाई महीने तक उत्तर प्रदेश में गाहे बगाहे ये कहते लोग मिल जाते थे, यहाँ तो ढाई मुख्यमंत्री है लेकिन अखिलेश ने अपने कौशल और कुशल नेत्रत्व से सबको चकित कर दिया, इस समय मैंने जो देखा कुंडली  और कुंडली से हटकर तो पाया अपार जन समर्थन उन्होंने हासिल कर लिया. जुलाई-अगस्त तक बड़े सपाइयों से मिला था तब तक उनका भी ये आकलन था की संगठन में आज भी नेता जी और शिवपाल की पकड़ है लेकिन दिसम्बर के आखिरी पखवारे ने सब धता साबित कर दिया और टीपू को सुल्तान साबित कर दिया.

समय बड़ा बलवान
वक़्त की हर शह ग़ुलाम

तुला लग्न की कुंडली वायु प्रधान राशि हमेशा बहुत महत्वकांशी मानी गयी है और वायु प्रधान राशि कलयुग में सफल राशियों में से एक है और उसमे तुला मतलब डिप्लोमेसी के साथ संतुलन अच्छा संयोग है अखिलेश जी की कुंडली में लग्न में मजबूत बुध के साथ सूर्य की युति मजबूत राज योग दे रही है, ११घर है सबसे बड़ी महत्वकांशा का जो की पिता सूर्य ने उनको मुख्यमंत्री बनाकर दी और भाग्येश बुध लग्नेश  में अपने आप कुशल प्रबंधन की क्षमता देता है सूर्य शुक्र का ११ और लग्न का मजबूत परिवर्तन योग बना है जो दर्शाता है पुत्र पिता की लाइन में चलकर उनसे बहुत आगे तक जायेगा. सूर्य बुध और मेहरबान शुक्र उनको सत्ता के उचाईयो तक जल्दी ही पहुचाएंगे. ११ भाव का स्वामी सूर्य लग्न में और लग्न का स्वामी शुक्र दोनों राजनीती के करक ग्रह और राज्य के करक ग्रह खासतौर पर शुक्र जो राजनीती और शुक्र  नीति के रचियता है मजबूत राजा योग का निर्माण कर रहे. ये योग मनचाहा पद और राजनीती के शिखर पर इनको ले जायेंगे.



२०२१-२३ में अपार सफलता का योग है जो की इनका राजनीती में जबरदस्त सफलता दिखता है. गुरु की पंचम दृष्टि चंद्र और सप्तम भाग्य स्थान केतु पर और नवम दृश्टि शुक्र ११ भाव पर जबरदस्त फायदा देगी आने वाले समय में २०१७ के आखिरी से.

शुक्र सूर्य बुध डिप्लोमेसी किंग है शुक्र खासतौर पर, पार्टी के छवि कुछ भी हो लेकिन इस योग के वजह से अखिलेश पाक साफ़ निकल कर पहली बार सपा की राजनीती में अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाब रहे.
बुध राजयोगकारक होकर अदुभुत भाग्य योग बना रहा है

दशम का मजबूत स्वामी चन्द्रमा कुंडली में स्थिति में दशम से दशम वे घर में मजबूती से विराजमान होकर सत्ता और अपार जन समर्थन दे रहा जो हाल के दिनों में देखने को मिल है देश को. दशम के अधिपति राज्य करक ग्रह उनको लंबे समय तक राजीनति का लंबी रेस का घोडा बनाता दिख रहा है और एक ऐसा जो जन सामान्य में अत्यधिक लोकप्रिय होगा  .

२०१३ में गुरु की महादशा के बाद ही इनके राजनैतिक करियर में तेजी आयी, वजह साफ़ थी क्योकि गुरु करेज और सहस के घर में बैठकर उसको बढ़ा रहा और २०१३ के बाद ही इनका संवाद जनता से बढ़ा है क्योकि कम्युनिकेशन का भी ये घर है और इनको अपने दम पर बड़ा सत्ता परिवर्तन आने वाले दिनों में लोगो को देखने को मिलेगा. चन्द्रमा पब्लिक और मॉसेस का प्लेनेट है जो की लोगो को आसानी से अखिलेश की ओर खीचेगा. ये ग्रह लंबे समय तक बड़े पद रहने के ओर साफ़ इशारा करता है  आने वाले चुनाव पर कमेंट नहीं करूँगा क्योकि मायावती की कुंडली और बीजेपी के कंडीडेट साफ़ नहीं है. लेकिन अखिलेश की कुंडली में भारतीय राजनीती के लंबे घोड़े होने के सारे संकेत मिलते है, धन्यवाद!!!!!


I hope, I cover main aspects of Akhilesh yadav birth chart. akhilesh yadav birth time, akhilesh yadav astrological prediction, akhilesh yadav janam kundali, akhilesh yadav horoscope, akhilesh yadav horoscope 2017, akhilesh singh yadav horoscope, akhilesh yadav kundali, akhilesh yadav janam kundali in hindi, akhilesh yadav assembly constituency, akhilesh yadav life, akhilesh yadav palmistry, akhilesh yadav cm, akhilesh yadav cm up,

Check Consultation page and send mail for your Vedic Astrology Detailed Birth Chart analysis in 1100 INR & 50 $ for NRI.


For contact or consult me:
astrobhatt10@gmail.com

Regard’s,
Bhatt Prateek 
+919620164207